scorecardresearch
 

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, ट्रोलर्स ने संस्कार पर उठाए सवाल

सोनाक्षी ने अपनी एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में अपने पहनावे के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

बॉलीवुड की दबंग गर्ल के रूप में मशहूर सोनाक्षी सिन्हा आइटम सान्ग और बिकनी ड्रेस से परहेज करती हैं. जबसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है उनकी इमेज एक संस्कारी लड़की के रूप में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में पहनावे की वजह से वो ट्रोल हो गईं. 

दरअसल, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक रेड कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में अपनी तस्वीर डाली. जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. तस्‍वीर में सोनाक्षी बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. इस फोटो से उन्होंने साबित कर दिया है कि बोल्‍डनेस के मामले में वो भी किसी से कम नहीं हैं.

सोनाक्षी संग अजय देवगन ने किया ऐसा मजाक, निकले एक्ट्रेस के आंसू

यह तस्वीर पिछले साल जुलाई की है. इस फोटो पर उन्हें लोगों की मिली-झुली प्रतिक्रिया मिली है. किसी ने उनके संस्कार पर सवाल खड़े किए हैं तो कोई उन्हें ''नकली सोना'' कहकर बुला रहा है. एक शख्स ने उनकी फोटो को बकवास करार देते हुए उन्हें अच्छे कपड़े पहनने की नसीहद भी दे डाली.

Advertisement

Throwback to last july! #Repost @colstonjulian ・・・ Buddy and tormentor #aslisona photographed by #Colstonjulian in #newyork #sonyalpha #broncolor

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

एक दूसरे शख्स ने उनकी फोटो को चीप का तमगा तक दे डाला. हालांकि सोनाक्षी के कई फैन्स को उनकी फोटो पसंद भी आई है. एक शख्स ने उनकी फोटो की तारीफ करते हुए कहा है कि वो हर ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. एक शख्स ने लिखा है कि मुझे पता है कि ये एक ट्रान्सपेरेंट कपड़ा है पर इसमें कोई बुराई नहीं है. ये सिर्फ एक सेंस ऑफ फैशन का हिस्सा है.

सनी-बॉबी की फिल्म में होगा सोनाक्षी का स्पेशल डांस नंबर

ये पहला मौका नहीं है जब सोनाक्षी ने ऐसे कपड़े पहने हों. इससे पहले भी सोनाक्षी सिन्‍हा फिल्‍म 'वैलकम टू न्यूयॉर्क' के प्रमोशन ईवेंट में ऐसा ही कपड़ा पहने नजर आई थीं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई गोल्‍डन कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी. फोटो में सोनाक्षी बेहद बोल्ड लग रही थीं. इस दौरान भी वो ट्रोलर्स का निशाना बनी थीं और उन्हें कुछ भद्दे कमेंट का भी सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement