scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्‍हा ने 'दबंग 2' में कथकली नृत्य किया

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दबंग 2' में कथकली नृत्य किया है. इससे पहले सोनाक्षी ने 'ओह माई गॉड' में प्रख्यात नृत्य निर्देशक प्रभु देवा के साथ नृत्य किया है. फिल्म के 'दगाबाज रे' गाने में सोनाक्षी ने इस शास्त्रीय नृत्य को किया.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दबंग 2' में कथकली नृत्य किया है. इससे पहले सोनाक्षी ने 'ओह माई गॉड' में प्रख्यात नृत्य निर्देशक प्रभु देवा के साथ नृत्य किया है. फिल्म के 'दगाबाज रे' गाने में सोनाक्षी ने इस शास्त्रीय नृत्य को किया.

Advertisement

एक सूत्र के अनुसार, 'इस गाने के एक दृश्य में कथकली नृत्यांगनाएं हैं और सोनाक्षी इनके पास आती हैं. वह बेहद उत्साहित हुईं. वह ऐसी कलाकार हैं जो सीखना चाहती हैं. उन्होंने वास्तव में थोड़ी कथकली सीखी भी और नर्तकों से कुछ और सिखाने का आग्रह किया.'

अरबाज खान निर्देशित 'दबंग 2' में सलमान प्रमुख भूमिका में हैं. निर्देशक के तौर पर अरबाज की यह पहली फिल्म है. यह फिल्म 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement