बहुचर्चित फिल्म ‘दबंग’ से फिल्म जगत में कदम रखने वाली और पूर्व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की मां का कहना है कि परिवार की मर्यादा के भीतर रहकर वह जो करना चाहती हैं, उसके लिए वह स्वतंत्र हैं.
बॉलीवुड में खुद अभिनेत्री रहीं पूनम ने आईएएनएस को बताया, "एक अभिनेत्री के तौर पर सोनाक्षी को अपने बारे में फैसला करने का अधिकार है कि वह क्या करना चाहती हैं और क्या नहीं। हर चीज के लिए एक सीमा बनाई गई है और प्रत्येक परिवार की अपनी मर्यादा होती है. हमने पहले ही उनसे कह दिया है कि हमारी भी अपनी मर्यादाएं हैं जिन्हें उसे पार नहीं करना चाहिए."
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से सोनाक्षी ने बॉलीवुड में कदम रखा है. सोनाक्षी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी हैं कि वह ‘आइटम सांग’ नहीं करेंगी और भड़कीले कपड़े नहीं पहनेंगी.
पूनम ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है. सोनाक्षी एक फैशन डिजाइनर हैं लेकिन सलमान ने जब उनको वजन कम करने की शर्त पर फिल्म का प्रस्ताव दिया तो सोनाक्षी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना वजन कम कर लिया.