सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के बाद देशभर की जनता न्याय की मांग रही है. फैन्स और अन्य लोग बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, प्रोडक्शन हाउस, डायरेक्टर्स समेत स्टार किड्स को खरी-खरी सुना रहे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं. सुशांत ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनके जाने के बाद जनता में इतना गुस्सा देखने को मिलेगा और बॉलीवुड को इतनी निंदा का सामना करना पड़ेगा.
अब रोज ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से हैशटैग चल रहे हैं. तमाम यूजर्स उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि न्याय की मांग के साथ दूसरे स्टार्स की जमकर ट्रोलिंग भी हो रही है. सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर संग कई स्टार्स को अभी तक ट्रोल किया जा चुका है. ऐसे में ट्विटर पर फैली नेगेटिविटी से बॉलीवुड सेलेब्स अपने आप को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान के जीजा आयुष ने छोड़ा ट्विटर
शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा ने ऐलान किया था कि वे ट्विटर छोड़ रही हैं. उन्होंने कहा था कि वे नकारात्मकता से दूर जा रही हैं, जो आजकल ट्विटर पर मिलती है. सोनाक्षी के बाद अब सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा और एक्टर साकिब सलीम ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है. आयुष ने कहा कि वे इतनी खराब सोच रखने वालों को देखने के लिए ट्विटर पर नहीं आए थे.
आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, '280 शब्द मनुष्य जाति का उल्लेख करने के लिए बहुत कम हैं. लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत, नकारात्मकता फैलाने के लिए बहुत होते हैं. मैंने भेड़ चाल में चलकर खराब सोच को फैलाने वालों को देखने के लिए ट्विटर ज्वाइन नहीं था. खुदा हाफिज.'
View this post on Instagram
फादर्स डे पर अजय ने किया पिता वीरू देवगन को याद, कहा- वो हमारे साथ हैं
जहां आयुष ने कड़े शब्दों में लोगों की निंदा करते हुए ट्विटर से विदा ली वहीं साकिब सलीम ने ट्विटर के नाम एक लेटर लिखा. इस लेटर में उन्होंने महसूस की जाने वाली नफरत का जिक्र किया. साकिब लिखते हैं- हाय ट्विटर, जब हम पहली बार मिले तो तुम लाजवाब थे. तुम फीलिंग्स जाहिर करने, किसी बात के बारे में जानने और अलग अलग लोगों के नजरिये को समझने के लिए तुम बेस्ट प्लेटफॉर्म थे. लेकिन पिछले कुछ समय से तुम लोगों के लिए एक दूसरे पर नफरत से वार करने का जरिया बन गए हो. जहां दूसरों को अपशब्द कहना नार्मल हो गया है. 99 हजार फॉलोअर्स का शुक्रिया, हम दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे. लेकिन अभी के लिए ट्विटर और मेरा रिश्ता खत्म. इस दुनिया में आप कुछ भी बन सकते हो, वहां दयालु बनो.'
I am Breaking Up with you Twitter pic.twitter.com/ORqG16qsPC
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) June 20, 2020
सलमान खान ने की अपील
सलमान खान को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनके नाम के चर्चे बहुत ज्यादा बढ़े हुए हैं. ऐसे में उनके फैन्स भी दूसरों को कड़ा जवाब देने में लगे थे. हालांकि शनिवार रात सलमान ने खुद एक ट्वीट कर सभी से सुशांत के परिवार का साथ देने की अपील की. उन्होंने ट्वीट में कहा- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें. भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने. किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है.
A request to all my fans to stand with sushant's fans n not to go by the language n the curses used but to go with the emotion behind it. Pls support n stand by his family n fans as the loss of a loved one is extremely painful.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 20, 2020
चमन बहार रिव्यू: प्यार के नाम पर छिछोरी हरकतों का बोलबाला,बेदम है ये कहानी
सलमान खान पर पिछले कई दिनों में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर उनके करियर को खराब करने के आरोप लगाए थे. तो वहीं हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने भी इशारों में सलमान खान पर निशाना साधा था. इन सबके बाद सलमान खान के ट्वीट पर एक तरफ फैन्स फ़िदा हो गए हैं तो वहीं कई यूजर्स उनके ट्वीट को नाटक बता रहे हैं.