सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार फिल्म 'हॉलीडे' की शूटिंग के लिए इन दिनों जोधपुर में है. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादौस कर रहे हैं जो ‘गजनी’ (तमिल), ‘स्टालिन’ (तमिल) और ‘स्टालिन’ की हिंदी रीमेक ‘जय हो’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
जोधपुर में शूटिंग की तस्वीरें सोनाक्षी ने फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की. यहां, फिल्म के कुछ रोमांटिक सीन की शूटिंग होगी.
तस्वीरों में सोनाक्षी काले और गोल्डन रंग के राजस्थानी कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 'राउडी राठौड़ और बॉस के बाद अक्षय-सोनाक्षी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी या नहीं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
Desert rose... This is while shooting a song in the sand dunes of Rajasthan for @holidaythefilm.… http://t.co/EoOIBTxfiW
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 29, 2014
फिल्म अक्षय इंडियन आर्मी में कैप्टन की भूमिका में नजर आएंगे. यह साल 2000 में आई तमिल फिल्म 'थुप्पकी' का रीमेक है.
All the way from #Jodhpur, comes another #HolidayPostcard for you today, with love from our sizzling jodi. pic.twitter.com/x5NwU2G3nU
— Holiday (@Holidaythefilm) March 29, 2014
फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.
Desert ramp walk! @sonakshisinha walked the sandy 'ramps' of Rajasthan & later slid down them for fun, on the sets! pic.twitter.com/XQjhgzGKaG
— Holiday (@Holidaythefilm) March 28, 2014