scorecardresearch
 

सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘हॉलीडे’ की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय कुमार फिल्‍म 'हॉलीडे' की शूटिंग के लिए इन दिनों जोधपुर में है. फिल्‍म का निर्देशन एआर मुरुगादौस कर रहे हैं जो ‘गजनी’ (तमिल), ‘स्टालिन’ (तमिल) और ‘स्टालिन’ की हिंदी रीमेक ‘जय हो’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्‍हा
सोनाक्षी सिन्‍हा

सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय कुमार फिल्‍म 'हॉलीडे' की शूटिंग के लिए इन दिनों जोधपुर में है. फिल्‍म का निर्देशन एआर मुरुगादौस कर रहे हैं जो ‘गजनी’ (तमिल), ‘स्टालिन’ (तमिल) और ‘स्टालिन’ की हिंदी रीमेक ‘जय हो’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.

Advertisement


जोधपुर में शूटिंग की तस्‍वीरें सोनाक्षी ने फैन्‍स के साथ सोशल ने‍टवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की. यहां, फिल्‍म के कुछ रोमांटिक सीन की शूटिंग होगी.


तस्‍वीरों में सोनाक्षी काले और गोल्‍डन रंग के राजस्‍थानी कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 'राउडी राठौड़ और बॉस के बाद अक्षय-सोनाक्षी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी या नहीं ये तो फिल्‍म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

फिल्‍म अक्षय इंडियन आर्मी में कैप्‍टन की भूमिका में नजर आएंगे. यह साल 2000 में आई तमिल फिल्‍म 'थुप्‍पकी' का रीमेक है.

 

फिल्‍म 6 जून को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement