प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर के बाद अब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी सुरमई आवाज में गाना गाती हुईं नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपना सिंगल डेब्यू सॉन्ग 'आज मूड इश्कोहॉलिक है' रिलीज करने जा रही हैं.
'आज मूड इश्कोहॉलिक है' गाने पर सोनाक्षी परफॉर्म भी करती नजर आएंगी. सोनाक्षी के इस हिप हॉप गाना को 'कुमार' ने लिखा है और इसे मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है.' इस गाने की शूटिंग गोवा के 'सन किस्ड बीच' पर की गई है जिसे सलमान युसूफ खान ने कोरियोग्राफ किया है.
इस गाने के बारे में सोनाक्षी ने कहा, 'यह गाना, प्यार में सबसे ऊपर की सीमा को बयां करता है. इश्क की वजह से आपकी पूरी दूनिया ही गोल गोल दिखाई देती है और इससे बड़ी खुशी और किसी बात में नहीं है.' सोनाक्षी ने आगे कहा, 'इस गाने में बोहेमियन लुक की जरूरत थी और इसे शूट करने के लिए गोवा से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती थी. क्योंकि वहां का हिप्पी कल्चर काफी फेमस है.'
सोनाक्षी सिन्हा का यह डेब्यू सिंगल गाना क्रिसमस पर रिलीज होगा.