एक बार फिर अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. अक्षय और सोनाक्षी कई बॉलीवुड फिल्मों 'राउडी राठौड़', 'जोकर', 'हॉलिडे- अ सोल्जर इस नेवर ऑफ ड्यूटी' शामिल थी.
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड की यह हिट जोड़ी एक बार फिर से आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है. हालांकि अभी तक इस फिल्म में अक्षय के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी इसकी घोषणा नहीं हुई है. एक समय था जब एक के बाद एक अक्षय और सोनाक्षी की फिल्में आईं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के साथ काम ना करने के चलते कुछ दिनों का ब्रेक लिया था जिससे की उनकी जोड़ी उबाऊ न लगने लगे लेकिन अब एक बार फिर से दोनों साथ में देखे जा सकते हैं.
इस फिल्में यह खबरें भी थी कि फिल्म के लिए पहले कंगना रनोट को अप्रोच किया जा रहा था लेकिन उनकी 6 करोड़ की फीस को देखकर अभी मेकर्स इस बात पर सोच विचार कर रहे हैं.