अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर 9 जनवरी को रिलीज हो रही है. दोनो स्टार इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
तेवर में 'मैडमिया' के साथ अर्जुन कपूर के ठुमके
सोनाक्षी और अर्जुन फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के आईआईटी कैंपस में भी पहुंचे. दोनों ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर जमकर डांस किया. फिल्म में अर्जुन पिंटू नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जबकि सोनाक्षी के किरदार का नाम राधिका है.
फिल्म में इन दोनों के अलावा मनोज वाजपेयी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. तेवर दक्षिण भारतीय फिल्म ओकाडू की रीमेक है. फिल्म में अर्जुन और सोनाक्षी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.
इनपुट आरजे आलोक