scorecardresearch
 

सोनाक्षी, अर्जुन की फिल्म 'तेवर' की बॉक्सऑफिस पर औसत कमाई

इस शुक्रवार रिलीज हुई अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘तेवर’ ने पहले वीकएंड पर 22 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement
X
film Tevar
film Tevar

इस शुक्रवार रिलीज हुई अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘तेवर’ ने पहले वीकएंड पर 22 करोड़ रुपये कमाए. कारोबार के लिहाज से यह औसत शुरुआत कही जाएगी. हालांकि तेवर को इस बात का कुछ फायदा मिल सकता है कि एक्शन-मसाला जॉनर की अगली फिल्म बेबी दो हफ्ते बाद 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. अगले हफ्ते के लाइनअप में हॉरर फिल्म अलोन, साई फाई ड्रामा आई और कॉमेडी फिल्म क्रेजी कुक्कड़ फैमिली हैं. इन तीनों के भी तेवर कुछ खास नहीं हैं.
पढ़ें फिल्म तेवर का रिव्यू
फिल्म तेवर को पहले दिन से ही औसत शुरुआत मिली. उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकएंड पर मामला जोर पकड़ेगा. मगर फिल्म के कमजोर रिव्यू ने अपेक्षित हल्ला नहीं उठने दिया. घिसी पिटी कहानी के चलते मनोज वाजपेयी और अर्जुन कपूर के शानदार अभिनय वाली ये फिल्म ज्यादा दर्शक नहीं बटोर पा रही. फिल्म का कुल बिजनेस 40-45 करोड़ के आसपास रह सकता है.
'तेवर' के बहाने कुछ फुटकर बातें
हालांकि प्रॉड्यूसर बोनी कपूर के लिहाज से यह बहुत घाटे का सौदा नहीं होगा. इसकी वजह है फिल्म का टाइट बजट. फिल्म ज्यादातर आगरा, मथुरा और दूसरे छोटे शहरों में शूट की गई. खर्चे के नाम पर सोनाक्षी सिन्हा का राधिका सॉन्ग और श्रुति हसन का आइटम सॉन्ग ही कुछ खर्चीला रहा. समीक्षकों की मानें तो इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर अपने बेटे को एक कमर्शियल स्टार के तौर पर स्थापित करना चाहते थे. एक ऐसा हीरो, जो एक्शन, रोमांस, कॉमेडी सब कर सकता है और फिल्म अकेले खींच सकता है. उस लिहाज से बोनी की मंशा पूरी होती दिख रही है. तीनों ही खांचों पर टिक मार्क लगाया है अर्जुन कपूर ने.
'पीके' 325 पार
चौथे वीकएंड के बाद 'पीके' का कलेक्शन पहुंच गया है 326.25 करोड़ रुपये. फिल्म ने रविवार को भी 2 करोड़ रुपये कमाए. हफ्ते के अगले दिनों में रोजाना की कमाई कुछ और कम होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पीके की कुल कमाई 331-32 करोड़ रुपये तक रहेगी. गौरतलब है कि 'तेवर' की रिलीज के चलते भी पीके की स्क्रीन काफी घट गईं.

Advertisement
Advertisement