बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को सिल्वर कलर की एक शिमर ड्रेस में देखा जा सकता है. वो कहीं से गुजरते हुए नजर आ रही हैं. और फिर वैसी ही एक ड्रेस पहने लड़की नजर आती है.
सेम ड्रेस में बैक से दिख रही लड़की के हाथों में कोई पीछे की तरफ से हथकड़ी लगा रहा है. हालांकि इस फुटेज में लड़की का चेहरा नहीं दिखता, मगर सोनाक्षी सिन्हा की आवाज साफ सुनाई देती है. सोनाक्षी कह रही हैं, "तुम मुझे इस तरह गिरफ्तार नहीं कर सकते. क्या तुम जानते हो कि मैं कौन हूं? मैंने कुछ नहीं किया है. तुम मुझे गिरफ्तार कैसे कर सकते हो."
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तब वायरल होना शुरू हुआ जब कुछ वैरिफाइड अकाउट वाले मशहूर फोटोग्राफर्स ने इसे इस कैप्शन के साथ शेयर कर दिया कि, "लगता है जैसे सोनाक्षी सिन्हा किसी बड़ी दिक्कत में हैं." आखिर इस वीडियो की हकीकत क्या है ये हर कोई जानना चाहता है.
नीचे देखें वीडियो :
View this post on Instagram
इसके बाद फैन्स एक के बाद एक वीडियो को शेयर करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "क्या आपने ये वीडियो देखा? यकीन नहीं हो रहा है. पूरी तरह शॉक्ड हूं कि सोनाक्षी को जेल भेजा गया है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "हैरत है कि सोनाक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है." एक शख्स ने लिखा, "मैं जानना चाहता हूं कि क्या वह वाकई जेल में हैं." इस तरह के ढेरों कमेंट्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.
Looks like Sonakshi Sinha is in trouble! What is the matter #AsliSonaArrested @sonakshisinha pic.twitter.com/jhT5a7zHgG
— Mahasin (@imahasin4) August 6, 2019
Guys have you seen this video? This is unbelievable, Totally shocked to see bollywood actress Sonakshi Sinha is behind bars #AsliSonaArrested @sonakshisinha pic.twitter.com/VINWRyykzV
— आध्या (@rame5h_) August 6, 2019
SHOCKING! Sonakshi Sinha Arrested By Police – See VIDEO@sonakshisinha #AsliSonaArrested
So curious to know why Sonakshi Sinha is really behind bars? Can someone tell me. #AsliSonaArrested @sonakshisinhapic.twitter.com/9az1kjZOxX
— Shalini Kapoor (@criticshalini) August 6, 2019
Just watched this video of this bollywood actress Totally Shocked #AsliSonaArrested @sonakshisinha pic.twitter.com/pcDI9hZKVb
— Svasan (@ssvasan91) August 6, 2019
इस वीडियो के पीछे की हकीकत कुछ और ही है. मैन एक्सपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामला कुछ और है. रिपोर्ट के मुताबिक पोर्टल ने सोनाक्षी सिन्हा के प्रवक्ता से संपर्क किया है और उन्होंने बताया कि सोनाक्षी असल में एक कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए शूट कर रही हैं. यानि वीडियो क्लिप उसी विज्ञापन की क्लिप है. वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.