बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन करती नज़र आईं. 19 मई को होने जा रहे आखिरी इलेक्शन फेज़ के लिए सोनाक्षी ने ट्वीटर पर लोगों से आग्रह किया कि वे शत्रुघन सिन्हा को एक बार फिर पार्लियामेंट तक पहुंचाएं. हालांकि सोनाक्षी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. बता दें कि सिन्हा ने कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.
सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा - बिहार, समय आ गया है आपके अपने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को वोट देने का. ईवीएम पर 2 नंबर दबाइए और हाथ के निशान को जिताइए.
Bihar... its time to vote for your #BihariBabu @ShatruganSinha ! press number 2 on the evm with the hand symbol 🤚🏼 and make the right choice 🙏🏼 pic.twitter.com/ENG9jQrMFV
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 18, 2019
अपने पिता के लिए ट्वीटर पर इलेक्शन कैंपेन कर रही सोनाक्षी को कई ट्रोल्स ने निशाना बनाया. कई ट्रोल्स ने कहा कि शत्रुघ्न हार रहे हैं क्योंकि लोग मोदी को वोट दे रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वे पटना साहिब से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस क्षेत्र में 19 मई यानि चुनाव के आखिरी फेस में वोटिंग होने जा रही है. 23 मई को देश के बाकी उम्मीदवारों के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा के भविष्य का फैसला होने जा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी हाल ही में मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में नज़र आईं थी. इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित जैसे सितारे नज़र आए थे. इस फिल्म के बाद वे सलमान खान के साथ दबंग 3 में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल में भी काम कर रही हैं. मिशन मंगल एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसके अलावा वे नवदीप सिंह की फिल्म में कैमियो भी निभाती हुई दिखेंगी. इस फिल्म में सैफ अली खान एक बेहद अलग रोल में नज़र आने वाले हैं.