एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने सेट पर जल्दी पहुंच कर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोनाक्षी फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग के साथ-साथ टीवी शो 'इंडियन आईडल जुनियर' को जज भी कर रही हैं.
सोनाक्षी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, जब मैं शूट पर 7.30 बजे पहुंच गई, यानी 20 मिनट पहले. सेट पर कोई और नहीं था. 30 मिनट में ठाणे पहुंच गई.'
Breaking my own records! Was supp to reach shoot at 7:30 and here i am 20 mins earlier. Not another soul on set. Reached Thane in 30 mins 😝
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 1, 2015
ए.आर.मुरुगदौस द्वारा डायरेक्टेड 'अकीरा' फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही है. यह फिल्म 2011 में तमिल हिट 'मौन गुरु' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और शत्रुघ्न सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 'गजनी' और 'हॉलीडे' जैसी एक के बाद एक बड़ी हिट देने के बाद यह मुरुगदौस की तीसरी हिंदी फिल्म होगी.
इनपुट: IANS