अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट में हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड में रास्ता दिखाने के लिए सुपरस्टार सलमान खान का धन्यवाद किया. अभिनेत्री ने गुरुवार को हिंदी फिल्म उद्योग में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर शेयर किया कि बॉलीवुड में उनकी यात्रा सलमान खान और अरबाज खान की देन है. वह उनकी पहली फिल्म में सह-निर्माता रहे हैं. सोनाक्षी ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा , 'दबंग से फोर्स 2 सलमान खान और अरबाज खान की देन है. मुझे रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद.'
Dabangg to Force 2.. Owe it all to @BeingSalmanKhan and @arbaazSkhan! Thank u for showing me the way 😊
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 10, 2015
अभिनेता से बिहार के भाजपा सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पांच साल के करियर में अब तक 13 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने प्रशंसकों
और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया.
10 sept - 5 yrs since Dabangg... Which means 5 years of Sonakshi! I am because of u, thank u for sharing this amazing journey with me 😊🙏🏼✌🏼️
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 10, 2015
उन्होंने लिखा, '10 सितंबर को 'दंबग' को पांच साल पूरे हो गए, इसका मतलब सोनाक्षी के पांच साल. मैं आपकी वजह से यहां हूं. इस शानदार सफर में मेरे साथ होने के
लिए धन्यवाद.'