scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा करेंगी 'नमस्ते इंग्लैंड'

सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की जोड़ी कई बार कमाल कर चुकी है. अब ये दोनों स्टार्स एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार
सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार

Advertisement

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अक्षय कुमार के साथ निर्देशक विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम करेंगी. सोनाक्षी ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की.

सोनाक्षी ने लिखा, ' 'नमस्ते इंग्लैंड' कर रही हूं और यह आधिकारिक है.'

खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी. सोनाक्षी अक्षय के साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दोनों कलाकार 'राउडी राठौड़', 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'बॉस', 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में साथ काम कर चुके हैं.

अक्षय शाह निर्देशित 'नमस्ते लंदन' में भी थे. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ, ऋषि कपूर, उपेन पटेल और जावेद शेख थे.

Advertisement
Advertisement