अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अक्षय कुमार के साथ निर्देशक विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' में काम करेंगी. सोनाक्षी ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की.
सोनाक्षी ने लिखा, ' 'नमस्ते इंग्लैंड' कर रही हूं और यह आधिकारिक है.'
Namaste England... Its official!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 3, 2016
खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी. सोनाक्षी अक्षय के साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दोनों कलाकार 'राउडी राठौड़', 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'बॉस', 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में साथ काम कर चुके हैं.
अक्षय शाह निर्देशित 'नमस्ते लंदन' में भी थे. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ, ऋषि कपूर, उपेन पटेल और जावेद शेख थे.