scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए बोलीं सोनाक्षी- उन्होंने मुझे बढ़िया एक्टिंग सिखाई है

सोनाक्षी ने बताया कि वे सलमान से ही करियर की सलाह लेती हैं, लेकिन अंत में निर्णय उनका खुद का होता है. सोनाक्षी बहुत सोच-समझकर अपने किरदार चुनती हैं और एक किरदार का अच्छा फील होना उनके लिए जरूरी है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा-सलमान खान
सोनाक्षी सिन्हा-सलमान खान

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म दबंग 3 में एक बार फिर रज्जो का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. सोनाक्षी ने दबंग फ्रैंचाइजी की साल 2010 में आई पहली फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. सोनाक्षी का डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है', उस समय बाद फेमस हुआ था.

सलमान ने सिखाई है एक्टिंग

जब भी दबंग फ्रैंचाइजी का नाम आता है सभी के दिमाग में चुलबुल पांडे और रज्जो का नाम आता है. ऐसे में सलमान खान ने एक बार कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा हर दबंग फिल्म का हिस्सा होंगी. अब इस बात पर सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा है कि इसका मतलब है उन्होंने फिल्म में कुछ अच्छा ही किया था और इसी से उन्हें सहजता का एहसास होता है. सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने सलमान से ही एक्टिंग सीखी है और सलमान ने उन्हें अच्छी सीख दी है.'

Advertisement

सोनाक्षी ने बताया कि वे सलमान से ही करियर की सलाह लेती हैं, लेकिन अंत में निर्णय उनका खुद का होता है. सोनाक्षी बहुत सोच-समझकर अपने किरदार चुनती हैं और एक किरदार का अच्छा फील होना उनके लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को उनके जैसी बहू चाहिए. उन्होंने कहा कि वे खुद को लकी मानती हैं कि उनकी डेब्यू फिल्म जनता को इतनी पसंद आई थी.

View this post on Instagram

Ye karo, wo karo, Sab karo, do whatever u want to do man lekin karo 😘#YuKarke (Full Song Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @payaldevofficial @danishsabri12 @vaibhavi.merchant @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

जनता मांगे सोनाक्षी जैसी बहू

बहुत से लोग उन्हें कहते हैं कि उन्हें सोनाक्षी जैसी बहू चाहिए. सोनाक्षी को ये सुनकर थोड़ी शर्म आती है लेकिन वे इसे बहुत स्वीट बात भी मानती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके दोस्त इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके माता-पिता सोनाक्षी को बिना ढंग से आने उन्हें आप रोल मॉडल मानते हैं. सोनाक्षी ने कहा कि वे दबंग के अपने किरदार रज्जो जैसी ही हैं. वे ज्यादातर शांत रहती हैं और बस चुलबुल पांडे के सामने ही अपना असली रूप दिखाती हैं.

Advertisement

महिलाओं पर आधारित फिल्मों में काम करना है पसंद

अपने आप को लकी मैस्कॉट कहलाने और महिलाओं पर आधारित फिल्मों को करने के बार में भी सोनाक्षी ने बात की. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'मेरी कमर्शियल फिल्मों ने मुझे अपने कन्धों पर एक फिल्म चलाने की हिम्मत दी है. कुछ फिल्मों ने भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इससे पता चलता है कि जनता को अभी फीमेल हीरोज को अपनाने में बहुत समय लगेगा. मैं ऐसी फिल्में आगे भी करूंगी क्योंकि मुझे ये पसंद है और मेरी परफॉरमेंस को सराहा भी जाता है.'

फिल्म दबंग 3 के बारे में बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के अलावा इसमें सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है. दबंग 3, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement