बॉलीवुड सितारे अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का बढ़ चढ़कर इस्तेमाल करते हैं. 'पटना की फुलझड़ी' सोनाक्षी सिन्हा भी इस मामले में पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने लुक और फैशन स्टेटमेंट के कारण हंसी का पात्र बनने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार एक रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लिया.
फेसबुक पर सोनाक्षी सिन्हा के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं. इसके साथ सोनाक्षी शाहरुख, सोनम कपूर और अक्षय कुमार जैसे सितारों की सूची में शामिल हो गई हैं जिनके फेसबुक पेज पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक हैं.
हाल के दिनों में सोनाक्षी सिन्हा अपने फिटनेस को लेकर ज्यादा गंभीर हो गई हैं. वह अकसर ही सोशल मीडिया अपनी फिट बॉडी को फ्लॉट करती हैं. शायद इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग में भी दिख रहा है.