सोनाक्षी सिन्हा और योयो हनी सिंह के फैन्स के लिए जबरदस्त खबर है. दोनों एक साथ म्युजिक वीडियो शूट कर रहे हैं. खबर आई है कि यह सिर्फ म्युजिक वीडियो नहीं है बल्कि 8-10 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है. इस सुपरस्टार नाम की शॉर्ट फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह एक साथ नजर आएंगे.
सोनाक्षी इसमें एकदम नए अंदाज में दिखेंगी और वे कुछ-कुछ जेनिफर लोपेज जैसे स्टाइल में होंगी. उन्होंने बाइकर जैकेट्, क्रॉप टॉप्स और डेनिम शॉर्ट पहनी है. इस वीडियो को कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में बड़े स्तर पर शूट किया गया है. इसमें कारों का पीछा करने का शॉट भी है, जिसे इंटरनेशनल टीम की मदद से शूट किया गया है. यह बिग बजट वीडियो है. इस जोड़ी का धमाल देखना मजेदार होगा.