scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा का 'बाहुबली' अवतार, बॉबी देओल को गोद में उठाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को अपने घर पर एक खास पार्टी का आयोजन किया. यह पार्टी विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में रखी गई थी.

Advertisement
X
सोनाक्षी और बॉबी
सोनाक्षी और बॉबी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को अपने घर पर एक खास पार्टी का आयोजन किया. यह पार्टी विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में रखी गई थी. पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल समेत तमाम बॉलीवुड सितारे शरीक हुए. सोनाक्षी सिन्हा ने जब बॉली देओल से मुलाकात की तो यह लम्हा अपने आप में बेहद खास रहा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.

दरअसल जब सोनाक्षी बॉबी से मिलीं तो उन्होंने बॉबी को एक टाइट हग दिया. इतना ही नहीं इसके बाद सोनाक्षी ने बॉबी देओल को कमर से पकड़ कर हवा में उठा दिया. इस मौके पर एक्टर बॉबी देओल के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे. बॉबी सफेद रंग की शर्ट पहन कर इस पार्टी में पहुंचे थे और सोनाक्षी ने सफेद और काले रंग का सूट पहना हुआ था. तस्वीरों में आस-पास खड़े लोग ये नजारा देख कर हैरत में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Damn which gym does #sonakshisinha got to😛😛. Some fun candid moments captured by me last evening when she greeted #bobbydeol holding him up. Yeah all to women power with this powerful #womensday bash hosts by @iamhumaq and @greygoose

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

Satya ki sacchai ko jaaniye, #Kalank ke teaser ke saath. Out on Tuesday, 12th March, 2019!

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

#Mungda link in bio. This is just some stuff we shot on the side 😝

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

विरल भयानी ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में विरल ने लिखा, "सोनाक्षी तुम कौन सी जिम जाती हो? मस्ती के कुछ पल मैंने उस वक्त कैमरा में कैद किए जब उसने बॉबी का हार्दिक स्वागत किया और उसे गोद में उठा लिया. वुमेन्स डे पर महिला शक्ति देखने को मिल गई. इस पार्टी को हुमा कुरैशी ने होस्ट किया था."

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर इन दिनों बातें चल रही हैं. एक मनोरंजन पोर्टल से बातचीत में बॉबी ने कहा, "एक पिता होने के नाते मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. वह आपकी जिंदगी का बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, आपको शिक्षित होना चाहिए. ताकि आप ये देख सकें कि और कौन से विकल्प हैं जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं."

Advertisement
Advertisement