scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा ने दिया खुद को बर्थडे गिफ्ट, गर्दन पर बनवाया सितारे वाला टैटू

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बर्थडे पर खुद को एक नायाब गिफ्ट दिया है. 27 साल की इस देसी लुक्स वाली एक्ट्रेस ने अपनी गर्दन पर एक टैटू बनवाया है. यह एक छोटा सा सितारा है, जिसे कॉलर बोन के नजदीक उकेरा गया है.

Advertisement
X

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बर्थडे पर खुद को एक नायाब गिफ्ट दिया है. 27 साल की इस देसी लुक्स वाली एक्ट्रेस ने अपनी गर्दन पर एक टैटू बनवाया है. यह एक छोटा सा सितारा है, जिसे कॉलर बोन के नजदीक उकेरा गया है.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि यह टैटू उनकी जिंदगी में एक मार्गदर्शक सितारे की तरह काम करेगा. सोशल साइट्स पर अपनी टैटू वाली फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, 'सरप्राइज. मेरा खुद को बर्थडे गिफ्ट. ये टैटू. मेरा गाइडिंग स्टार. अब हमेशा मेरे साथ.'

बीजेपी नेता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बर्थडे पर एक छोटी सी पार्टी भी दी थी. इसमें उनके दोस्त और एक्टर अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, डायरेक्टर विक्रमादित्य शामिल हुए थे. सोनाक्षी की इसी शुक्रवार को अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हॉलीडे' रिलीज हो रही है. इस फिल्म को एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है.

बर्थडे वाले दिन भी करना पड़ा काम
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलीडे' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है, इसलिए वह प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ हैं और केक काटती नजर आ रही हैं.

Advertisement

सोनाक्षी ने लिखा, 'सोना कभी ऑफ-ड्यूटी नहीं जाती. जन्मदिन पर भी नहीं. अक्षय कुमार के साथ अपना 12वां केक काट रही हूं. पीछे जो धुंधली तस्वीर है वह हमारे प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं, जिन्होने मुझे जन्मदिन पर भी छुट्टी नहीं दी.'

Advertisement
Advertisement