रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' शो में जज की भूमिका अदा कर रही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उस वक्त खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाईं जब एक कंटेस्टेंट के गाने ने उनके दिल को छू लिया.
दरअसल टीवी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के दौरान इस बार किड्स कंटेस्टेंट 'पेरेंट्स डे' सेलिब्रेट कर रहे थे और अपने अपने माता-पिता को गाना डेडिकेट कर रहे थे तभी एक प्रतियोगी नाहिदा ने जब 'तारे जमीन पर' फिल्म का गीत 'मेरी मां' गाया उसे सुनते हुए सोनाक्षी सिन्हा की आंखें भर आई और आंसू छलक उठे.
सूत्रों के मुताबिक, 'जब नाहिदा गाना गा रही थी उस पल उसने सबको निशब्द कर दिया, सबके बीच सोनाक्षी सिन्हा सबसे ज्यादा प्रभावित हुयी और गाना सुनते ही उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे. काफी देर तक सोनाक्षी ने किसी से बात नहीं की और कुछ देर के लिए शूटिंग रोक कर सभी लोग सोनाक्षी को सांत्वना देने लगे.'