सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हाथों में मेहंदी रचा ली है और ये खबर उन्होंने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट पर दी, लेकिन ये मेहंदी पिया के नाम की नहीं है. दरअसल, सोनाक्षी के भाई कुश की शादी हो रही है.
Mehendi hai rachne waali... 💃💃💃#bhaikishaadi #weddingtimes #mehendi #fun #happiness http://t.co/teUGgKmy8L
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 17, 2015
कुश सिन्हा लंदन के नामचीन एनआरआई की बेटी तरुणा अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शादी में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शरीक होने वाले हैं और खबरों की माने तो रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं.
वैसे सोनाक्षी से जब भी उनकी शादी के बारे में हम पूछते हैं तो हँसते हुए एक ही जवाब आता है- 'खामोश'.