scorecardresearch
 

तापसी पन्नू को राष्ट्रपति बना देखना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर जताई इच्छा

तापसी ने पहले अपने इंटरव्यू में कहा था कि वे किसी की मौत को अपने निजी फायदे का जरिया बनाकर बात नहीं करेंगी और ना ही उस इंडस्ट्री की बुराई करेंगी, जिसने उन्हें खाना और पहचान दी. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने तापसी पन्नू की तारीफ की थी. अब सोनाक्षी सिन्हा, तापसी को देश का राष्ट्रपति बनता देखना चाहती हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू-सोनाक्षी सिन्हा
तापसी पन्नू-सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच बड़ी बहस देखने को मिल रही है. जबसे कंगना ने तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया है तब से दोनों की तू-तू-मैं-मैं देखने को मिल रही है. जहां कंगना, तापसी को खरी खोटी सुना रही हैं वहीं तापसी मस्ती के मूड में हैं. हालांकि वे अपने अंदाज में कंगना को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं. तापसी ने पहले अपने इंटरव्यू में कहा था कि वे किसी की मौत को अपने निजी फायदे का जरिया बनाकर बात नहीं करेंगी और ना ही उस इंडस्ट्री की बुराई करेंगी, जिसने उन्हें खाना और पहचान दी. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने तापसी पन्नू की तारीफ की थी.

तापसी को राष्ट्रपति बनाना चाहती हैं सोनाक्षी?

अब सोनाक्षी सिन्हा, तापसी को देश का राष्ट्रपति बनता देखना चाहती हैं. जी हां, सोनाक्षी पूरे जूनून के साथ तापसी पन्नू को सपोर्ट कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें तापसी एक न्यूज चैनल पर नेपोटिज्म के बारे में बात कर रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- राष्ट्रपति पद के लिए तापसी.

Advertisement

View this post on Instagram

#SundaySelfie ❤️

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

इस इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा कि नेपोटिज्म पर हो रही है बहस को लोग अपना पर्सनल स्कोर सेट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले भी तापसी बोल चुकी हैं कि, 'सब लोग इससे अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं. इंडस्ट्री नेपोटिज्म का एक हिस्सा है. लेकिन जनता और मीडिया भी उसी का हिस्सा है. क्यों लोग हमारी फिल्में फर्स्ट डे, फर्स्ट शो नहीं देखते? क्यों उन्होंने सोन चिड़िया को बड़ी हिट नहीं बनाया. क्यों लोग आउटसाइडर्स की फिल्में उस तरह देखने नहीं जाते जैसे स्टार किड्स की देखते हैं?

लॉकडाउन में हुई राणा दग्गुबाती की सगाई, एक्टर ने बताया कब होगी शादी

View this post on Instagram

Being Naina Sethi. This picture I clicked while we were shooting for the interval sequence of Badla. First day of shooting with the fierce Amrita Singh. I don’t know if it’s the Sardarni in me or the no holds barred way of life that connected us n it’s so cool to see her so excited n nervous to approach her scenes like a debutant wanting to do her best n listening to the director with the intention to do her best. One of the rare actors who has a very nonchalant depth in her performance. I would’ve loved to click a picture with her that day but she was too busy rehearsing her ‘bhaari’ lines while I didn’t have much to say in the scene and I didn’t want to disturb her💁🏻‍♀️ #Throwback #Archive #QuarantinePost

Advertisement

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

सुशांत संग बॉन्ड पर बोलीं जैकलीन- वो जीनियस था, सुसाइड करेगा सोचा नहीं था

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म की बहस और ज्यादा बढ़ गई है. इसमें कंगना रनौत एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स पर वार करने में लगी हुई हैं. हालांकि अपनी ही तरह आउटसाइडर तापसी पन्नू को भी उन्होंने अपने निशाने पर ये बोलकर लिया है कि वे नेपोटिज्म का साथ देती है. इसके जवाब में तापसी ने भी उन्हें जवाब दिए हैं.

Advertisement
Advertisement