एक के बाद एक हिट फिल्में दे कर बॉलीवुड की चहेती बनी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'आर...राजकुमार' में दिखेंगी. सोनाक्षी चाहती हैं कि यह फिल्म उनके पिता के जन्मदिन से पहले रुपहले पर्दे पर आ जाए जिसे वो अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को उपहार स्वरूप दे सकें.
इसी फिल्म के संगीत लांच के मौके पर सोनाक्षी ने पत्रकारों को बताया, 'हर साल कुछ फिल्में प्रदर्शित होती हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि 'आर...राजकुमार' के रूप में उन्हें इस साल एक बड़ा धमाकेदार उपहार दूं.'
'आर..राजकुमार' छह दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इस अदाकारा के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जन्मदिन नौ दिसंबर को होता है. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर ने भी अभिनय किया है.