प्रभुदेवा का नाम आते ही फुल मसाला फिल्म का नाम ध्यान में आ जाता है. वैसे भी सोनाक्षी सिन्हा और उनकी ट्यूनिंग जमती भी है. दोनों ने एक साथ राउडी राठौर जैसी हिट फिल्म दी थी और गो गोविंदा जैसा हिट गाना भी दिया. अब सोनाक्षी उनके साथ आर...राजकुमार में नजर आएंगी और फिल्म में एक्शन करती दिखेंगी.
अपने इस नए अंदाज के बारे में सोनाक्षी कहती हैं, 'जब प्रभु सर ने मुझसे कहा कि इस फिल्म में वे मुझे एक्शन करते हुए दिखाएंगे तो मैं रोमांच से भर गई. मैंने उनसे कहा कि हम दोनों राउडी राठौर एक साथ कर चुके हैं, आखिरकार आपने मुझे अब जाकर एक्शन करने का मौका दिया. गुंडों की पिटाई करते हुए मुझे मजा आ गया.”
वाकई सोनाक्षी को इस नए अंदाज को देखने के लिए इंतजार तो बनता ही है. फिल्म में उनके हीरो शाहिद कपूर हैं और फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.