scorecardresearch
 

इस अंदाज में नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

सोनाक्षी अपने कई तस्वीरे फैंस के साथ साझा करती हैं. सोनाक्षी ने हाल ही में एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी को उनके फैंस ने खूब पसंद किया है. तस्वीर में सोनाक्षी सफेद जैकट की मैचिंग की टीशर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सोनाक्षी सिन्हा जाना-माना चेहरा हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में एंट्री की थी. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अपनी पहली फिल्म में शानदार पर्फोर्मेंस के बाद उन्हें कई फिल्म मिली. इसमें राउडी राठौड़, आर... राजकुमार, दबंग 2 जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.

सोनाक्षी सिन्हा की सोशल मीडिया पर भी खूब फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर सक्रिय भी हैं. सोनाक्षी अपने कई तस्वीरे फैंस के साथ साझा करती हैं. सोनाक्षी ने हाल ही में एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी को उनके फैंस ने खूब पसंद किया है. तस्वीर में सोनाक्षी सफेद जैकट की मैचिंग की टीशर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीर में अपना बाल नीट बन बनाए हुए हैं. इसके साथ उन्होंने शेड्स भी लगाए हुए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#SundaySelfie

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी  सिन्हा अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में सेनाक्षी सिन्हा रज्जो पांडेय का किरदार निभा रही हैं. फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के कई मोशन पोस्टर रिलीज हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसका ट्रेलर लॉन्च नहीं किया गया है. सोनाक्षी ने करवाचौथ पर फिल्म दबंग 3 का नया पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा चांद को निहार रही थीं. सोनाक्षी सिन्हा इसके साथ संजय दत्त, अजय देवगन, परिणीती चोपड़ा, ऐमी व्रिक के साथ फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement