कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश और दुनिया के लोग कई तरह की मुसीबतों का सामना कर रहे हैे लेकिन सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि कई जानवर भी इसके चलते कठिनाईयां झेल रहे हैं. कुछ लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर दहशत इतनी हैं कि वे अपने पालतू जानवरों को भी घर से निकाल दे रहे हैं. इस मुद्दे पर सोनम कपूर लोगों से अपील कर चुकी हैं कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. सोनम के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी ऐसे ही लोगों के लिए ट्विटर पर अपनी बात रखी है.
पालतू जानवरों को भगाने के चलते गुस्से में हैं सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं कुछ समय से कहानियां सुन रही हूं कि लोग अपने कुत्तों को बाहर छोड़ दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वायरस इन जानवरों की वजह से फैल रहा है. मेरे पास आप लोगों के लिए एक खबर है- आप बेवकूफ हैं और आपको सिर्फ अपना अज्ञान और बेदर्दी को छोड़ने की जरुरत है. सोनाक्षी के इस ट्वीट पर कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
Hearing stories about people abandoning their dogs because they think the virus spreads through them. I have news for you - you are idiots and the only things you should abandon are your ignorance and inhumanity! #DogsDontSpreadCorona #BeKindToAnimals pic.twitter.com/jQlSmdCm5d
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 8, 2020
बता दें कि बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह ही सोनाक्षी भी अपने घर पर ही समय बिता रही हैं और कोरोना वायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं. उनका ये भी कहना है कि ये सब खत्म होने के बाद वे सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अपनी इच्छा के बारे में बताया था और एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनाक्षी समंदर में डाइव लगाती हुई नजर आईं थीं. सोनाक्षी का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल भी हुआ था.