फिल्म निर्माता बोनी कपूर वैसे तो अपनी आने वाली फिल्म 'तेवर' में पहली बार अपने बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन तारीफें वह फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा की करते दिख रहे हैं. तो सोनाक्षी सिन्हा छोड़ देंगी एक्टिंग!
कपूर ने कहा, 'फिल्म 'तेवर' में सोनाक्षी का अवतार देखिए. सोनाक्षी इतनी ज्यादा खूबसूरत कहीं नहीं लगीं. उन्होंने 'राधा नाचेगी' गाने के लिए कितना वजन कम किया. देखिए कितनी खूबसूरती से उन्होंने नृत्य किया है.'
कपूर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कम अभिनेत्रियां मिश्रित शास्त्रीय गीतों पर इतनी सहजता से नृत्य कर पाती हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि वह सोनाक्षी के साथ बहुत जल्द दूसरी फिल्में करना चाहेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म 'तेवर' का 'राधा नाचेगी' गाना काफी बड़े बजट में फिल्माया गया है.
कपूर ने कहा, 'हमें स्टूडियो में यमुना के किनारे के सेट को नए सिरे से तैयार करना पड़ा. यह आसान नहीं था.. न ही सस्ता था.' बोनी कपूर सोनाक्षी को अपनी एक और फिल्म में नायिका ले रहे हैं, जो एक दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक होगी.
इनपुट-IANS