सोनाक्षी ने हाल ही में अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके घर पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस संबंध में अपने टि्वटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए फोटो भी ट्वीट की है.
तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि साथ में खड़ीं उनकी मां ने साड़ी पहनी हुई है. सिन्हा परिवार ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी एक गिफ्ट भी दिया है.
पीएम मोदी के प्रति बॉलीवुड का प्रेम किसी से छिपा नहीं है. सलमान खान से लेकर विवेक ऑबरॉय तक कई फिल्म स्टार्स का पीएम मोदी के प्रति प्रेम जगजाहिर है. कुछ दिनों पहले रिलायंस फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी गए थे, तब पूरा बॉलीवुड उनसे मिलने के लिए उत्सुक दिखा था.