अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकीरा' 23 सितंबर को रिलीज होगी. सोनाक्षी ने कहा कि ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए वह बहुत उत्साहित हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह बताते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं कि ए.आर मुरुगाडोस 'गजनी' और 'हॉलीडे' के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकीरा' लेकर आ रहे हैं. मेरी फिल्म 'अकीरा' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है.'
Woo hoo!! I knew ud be excited... #akira is trending and 23rd September it is 😁👍🏼👏🏼👊🏼🙏🏼 pic.twitter.com/Jp1SN2uZ7A
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 26, 2016
आगामी फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी को अलग अंदाज में देख दर्शक चौंक जाएंगे. फिल्म में सोनाक्षी कई मारधाड़ वाले सीन करती दिखाई देंगी. 'अकीरा' मुरुगाडोस के साथ सोनाक्षी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में साथ काम किया था.
फिल्म में उनके अभिनेता-राजनेता पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं. सोनाक्षी 'अकीरा' के अलावा, 'फोर्स 2' में भी मारधाड़ वाले सीक्वेंस करती नजर आएंगी. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित 'फोर्स 2' में सोनाक्षी के साथ जॉन अब्राहम और ताहिर राज भसीन हैं.