scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- सेक्स जैसे टैबू पर सोचने को मजबूर करेगी 'खानदानी शफाखाना'

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हमारी सोसायटी में सेक्स को टैबू को माना जाता है और इस पर कभी खुलकर बात नहीं की जाती है. फिल्म खानदानी शफाखाना में इसी मुद्दे को उठाया गया है.

Advertisement
X
बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा
बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा

Advertisement

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी पंजाब के बैकग्राउंड पर आधारित है. इसमें सोनाक्षी सेक्स क्लीनिक चलाती हुई नजर आएंगी. सोनाक्षी ने कहा कि हमारी सोसायटी में सेक्स को टैबू को माना जाता है और इस पर कभी खुलकर बात नहीं की जाती है फिल्म में इसी मुद्दे को उठाया गया है.

एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कहा,  ''मैंने फिल्म की पहली लाइन पिच सुनी, जिसमें एक लड़की कहानी है और उसे उसके अंकल से एक सेक्स क्लीनिक चलाने के लिए विरासत के रूप में मिलती है, मैंने सोचा कि ये लोग मुझे इस तरह की फिल्म क्यों अप्रोच कर रहे हैं. लेकिन जब मैंने पूरी कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे जरूर करनी चाहिए. इस फिल्म में एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में चर्चा होनी चाहिए.''

Advertisement

View this post on Instagram

#KokaChallenge accept karo, step karo, upload karo और inaam jeeto... 🤚🤙✨ तो shuru हो jao turant से pehle!!!💃🏻

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

Zindagi mein uppar uthna hai toh... baith jao😜 Aur Trailer dekho. #BaatTohKaro. #KhandaaniShafakhanaTrailer out now! LINK IN BIO.

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

With Father’s Day around the corner we’re all scouting for options to pamper that special gentleman in our lives! I chose The Man Company’s gift box which I curated myself for MY dad and you can too!!! So what are you waiting for? Ive sorted the perfect gift u can give to your dad AND if you go to their website and enter the code ‘Sona25’ u get an additional 25% off! You’re welcome 😉 #TheManCompany #GentlemanInYou #TMC #fathersday

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

बातचीत के दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया है कि क्या यह फिल्म समाज में सेक्स जैसे टैबू को दूर कर पाएगी? जवाब में सोनाक्षी ने कहा, ''मैं नहीं जानती हूं, मगर फिल्म को देखने के बाद लोग जरूर सोचना शुरू कर देंगे. यह उस दिशा में एक कदम है. कैसे हम एक समाज के रूप में सभी को किसी टैबू के पीछे का कारण बताते हैं? यह सोचने वाली बात है.''

Advertisement

बता दें कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं जो सेक्सोलॉजिस्ट हैं. इसमें वरुण शर्मा, सोनाक्षी के भाई का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से रैपर बादशाह एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अन्नू कपूर भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का पहला गाना कोका रिलीज किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को वरुण शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह पर फिल्माया गया है.

Advertisement
Advertisement