scorecardresearch
 

मुंगड़ा र‍ीम‍िक्स पर सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल‍, बोलीं- ओर‍िजनल सबसे बेहतर

कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल का का दूसरा गाना मुंगड़ा बीते द‍िनों र‍िलीज किया गया था. गाने के र‍िलीज होने के चंद घटों के अंदर ही इसे सबसे घटि‍या रिमिक्स करार दे द‍िया गया.

Advertisement
X
सोनाक्षी PHOTO: इंस्टाग्राम
सोनाक्षी PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल का का दूसरा गाना मुंगड़ा बीते द‍िनों र‍िलीज हुआ था. लेकिन गाने के र‍िलीज होने के चंद घटों के अंदर ही इसे सबसे घटि‍या रिमिक्स करार दे द‍िया गया. गाने को लेकर सोशल मीडि‍या पर सोनाक्षी स‍िन्हा को ट्रोल भी किया गया. इस बारे में हाल ही में सोनाक्षी से पूछा गया तो उनका कहना था कि ओर‍िजनल से रिमिक्स की तुलना नहीं करें.

सोनाक्षी ने कहा, "हेलेन जी पर फिल्माया गया गाना मेरा सबसे पसंदीदा है. जब हमने रिमिक्स बनाया, तब यह नहीं सोचा था कि इसे ओर‍िजनल से बेहतर बनाना है. जब भी किसी फिल्म में पुराने गाने का नया वर्जन बनता है तो यह प्लान नहीं किया जाता है कि उसे पहले जैसा पसंद किया जाए या उसे पहले वाले वर्जन की तरह ह‍िट बनाए. हमने स‍िर्फ आज की जेनरेशन को पुराने ह‍िट गाने को कनेक्ट किया जाए."

Advertisement

View this post on Instagram

Full song link in BIO! #Repost @akshaykumar ・・・ When two of your favourites @aslisona and @ajaydevgn come together to recreate your favourite song #Mungda, it is nothing less than #TotalDhamaal! Have a look @foxstarhindi #ADFFilms @saregama_official

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

Sonakshi devi ka naya roop in #Mungda… mungda… main gud ki dali 🤩 💃 Stay tuned for the song, out in less than 2 hours.🙌🏻 #Adffilms @indrakumarofficial @foxstarhindi @saregama_official @singer_shaan @jyoticatangri @gmanrises @adil_choreographer

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

View this post on Instagram

@kamera002 promised he’d get me the best picture for instagram... and he did 😂 BOSEY you genius man!!!! #anythingforthegram #shootshenanigans #shotoniphonexs

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

ओरिजिनल गाने को अपनी आवाज देने वाली सिंगर उषा मंगेशकर और संगीतकार राजेश रोशन ने भी रिमिक्स की आलोचना की थी.

बता दें कि इधर बीच कई फिल्मों में पुराने ह‍िट नंबर के नए वर्जन को ल‍िया गया है. कहीं ये गाने ह‍िट हैं, जैसे कि स‍िम्बा का आंख मारे... गाना चार्टबीट पर छाया हुआ है. इसके बाद अक्षय कुमार का गाना पोस्टर लगवा दो... हाल ही में लुक-छ‍िपी फिल्म में आया. इस गाने में कार्त‍िक आर्यन और कृत‍ि सेनन नजर आए, गाने को फैंस ने सराहा. लेकिन सोनाक्षी के मुंगड़ा वर्जन को फैंस ने सबसे खराब र‍ीम‍िक्स बताया.

Advertisement

मुंगड़ा के ओर‍िजनल वर्जन को उषा मंगेशकर ने गाया था. रीमिक्स आने पर उषा मंगेशकर ने नाराजगी जाह‍िर की थी. उषा मंगेशकर ने कहा, "मैं पूरी तरह से गानों के र‍िमिक्स वर्जन बनने के ख‍िलाफ हूं. हमारे गाने एक शानदार सोच और हार्डवर्क के बाद बने हैं. उन्हें रीमिक्स में यूं नया वर्जन बना देना सही नहीं है."

Advertisement
Advertisement