scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल डेब्यू, पहली बार वेब सीरीज में आएंगी नजर

सोनाक्षी सिन्हा मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे के साथ जल्द ही लॉन्च होने जा रही वेब सीरीज 'इंटर्न डायरीज' में नजर आएंगी

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज डिजाइनरों मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे के साथ जल्द ही लॉन्च होने जा रही वेब सीरीज 'इंटर्न डायरीज' में नजर आएंगी. एक बयान के मुताबिक, वेब सीरीज में दर्शकों को फैशन पत्रिका के कामकाज के बारे देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज में दोनों डिजाइनर खास अपीयरेंस देंगे.

ऐसी है सोनाक्षी की डाइट, कहा- सब खाती हूं, कोई चीट-डे नहीं

अभिनय में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिजाइनर रह चुकी सोनाक्षी ने पहले दौर के इंटर्न्स और आज के इंटर्न्स के बीच के अंतर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, आज के इंटर्न बहुत टैलेंटेड और योग्य हैं. उन्हें हर चीज के बारे में पता होता है, अपने मेकअप और बाल के प्रति फोकस होते हैं. हम तो ऑफिस जब जाते थे तो ऐसा लगता था कि हम बस नींद से जागकर सीधे ऑफिस पहुंच गए.

Advertisement

कटरीना के फोटोशूट की हुई नकल? सोनाक्षी की तस्वीरें चर्चा में

उन्होंने कहा कि सब बहुत जल्दबाजी में होता था, लेकिन यह मजेदार भी होता था. उन्होंने कहा कि हालांकि, अब वह फैशन उद्योग का सीधे तौर पर हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो भी सीखा वह उन्हें अभी भी याद है और वह अभी भी इसका उपयोग करती हैं. महज आठ एपिसोड वाली यह वेब सीरीज 15 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement