सोनाक्षी सिंहा की आने वाली फिल्म 'अकीरा' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. 'अकीरा' सोनाक्षी के इर्द-गिर्द ही घूमती है. एआर मुरुगदॉस की इस फिल्म में अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर इस फिल्म के पहले गाने 'रज-रज के' का टीजर रिलीज किया है. इस गाने की खासियत यह है कि इस गाने को सोनाक्षी ने अपनी आवाज दी है.
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर ये गाना शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म 'अकीरा' का गाना 'रज-रज के' रिलीज होने के लिए तैयार है. किसी फिल्म के लिए यह मेरा पहला गाना है.'
Ready to smash it with #RajRajKe from #Akira!! My first time ever singing a song for a film!!! Coming soon... pic.twitter.com/jIWTk0rzGw
— AKIRA/Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 1, 2016
यह टीजर आपको वरुण धवन के 'बदलापुर' की याद दिलाएगी. हालांकि इस टीजर में हमें सोनाक्षी की आवाज नहीं सुनाई दे रही. सोनाक्षी को गाता हुआ सुनने के लिए हमें गाने के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. वैसे सोनाक्षी को एक्टर से सिंगर में तब्दील होते देखना दिलचस्प होगा.
आपको बता दें कि 'अकीरा' एक लड़की की कहानी है जो जोधपुर से मुंबई पढ़ने आती है और यहां कुछ मुश्किलों में फंस जाती है. 'अकीरा' 2 सितम्बर को रिलीज होगी.