बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के बंगले का नाम रामायण है. तमाम लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सोनाक्षी के माता-पिता ने घर का नाम रामायण क्या सोच कर रखा? सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह राज खोला. उन्होंने कहा, "तमाम लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं, लेकिन मैं पहली बार इस राज से पर्दा उठाने जा रही हूं."
कपिल शर्मा से नाराज हुए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- शो में मेरा मजाक उड़ाया था
सोनाक्षी ने बताया, "मैं और मेरी मां इस घर में घुसपैठिए हैं. क्योंकि मेरे पिता और उनके भाइयों के नाम- राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हैं. मेरे भाईयों के नाम लव और कुश हैं. इसलिए घर का नाम रामायण ठीक है. मैं और मेरी मां तो घर में रामायण की दर्शक हैं." बता दें कि सोनाक्षी इंडियन आइडल सीजन 10 के लिए शूटिंग कर रही हैं.
सलमान एक और टैलेंट को देंगे मौका, इस एक्ट्रेस की पोती को करेंगे लॉन्च
बता दें कि सोनाक्षी ने अपना वजन काफी हद तक कम कर लिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म यमला पगला दीवाना में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी, कलंक और दबंग 3 में भी सोनाक्षी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.