scorecardresearch
 

दबंग 3 में होगा लव ट्राएंगल? सोनाक्षी ने खोला कहानी से जुड़ा ये राज़

सोनाक्षी सिन्हा दबंग के तीसरे सीजन में फिर से रज्जो के रोल में दिखेंगी. पिछले दिनों खबरें थीं कि फिल्म में लव ट्राएंगल होगा. इन सभी बातों पर अब सोनाक्षी सिन्हा ने बयान दिया है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सुपरहिट फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे सीजन में एक बार फिर से रज्जो के रोल में दिखेंगी. पिछले दिनों खबरें थीं कि फिल्म में सोनाक्षी के अलावा एक और हीरोइन होगी. सलमान खान स्टारर फिल्म में लव ट्राएंगल के होने की भी चर्चा थी. इन सभी बातों पर अब सोनाक्षी सिन्हा ने बयान दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि दबंग 3 में कोई लव ट्राएंगल नहीं होगा. बकौल सोनाक्षी, ''नहीं...अटकलें होंगी, लेकिन निश्चित रूप से फिल्म की कहानी अलग होगी. इस फिल्म में नए किरदार भी होंगे क्योंकि हम दर्शकों को एक ही तरह की चीजें नहीं देना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म होगी."

View this post on Instagram

Shimmer n shine! Styled by @mohitrai (tap for deets) for the @streaxprofessional #retroremix launch! Pictures - @kadamajay

Advertisement

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

सोनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि इस बार फिल्म के गाने में मुन्नी नहीं मुन्ना होगा, इसलिए भी मूवी को देखने में दर्शकों को मजा आएगा. बता दें, दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी के निर्माता सलमान खान और अरबाज खान हैं. फिल्म से दबंग खान और सोनाक्षी सिन्हा का लुक रिवील हो चुका है.

सोनाक्षी दबंग फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में भी सलमान खान की पत्नी के रोल में दिखी थीं. सोनाक्षी ने दबंग से ही फिल्मों में डेब्यू किया था. कहा जा रहा है कि दबंग 3 में सोनाक्षी का रोल कम है. मूवी को 2019 के आखिरी महीने में रिलीज किया जाएगा. फैंस चुलबुल पांडे की ऑनस्क्रीन मस्ती और ह्यूमर का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement