अक्सर बॉलीवुड सितारे चैरिटी वर्क करने के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं सितारों में एक नाम सोनाक्षी सिन्हा का भी है. वह बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले ही चैरिटी से जुड़ गई थीं.
'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' के दो घंटे के शो में वह चिंटू उर्फ भारती सिंह को अपने इन्हीं राज के बारे में बताती नजर आएंगी. अपनी पहली फिल्म 'दबंग' को साइन करने के बाद उन्हें जो पैसा मिला था उसका कुछ हिस्सा उन्होंने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को दान में दे दिया था.
इस पर सोनाक्षी का कहना है, 'हर एक माता-पिता की तरह मेरे पेरेंट्स भी चाहते थे कि मैं अच्छे काम पर पैसा खर्च करूं. उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए मैंने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को पैसा दिया.'