scorecardresearch
 

2013 में पूरी तरह से 'बिजी' हैं सोनाक्षी सिन्हा

'राउडी राठौर', 'सन ऑफ सरदार' और 'दबंग-2' जैसी फिल्मों के 2012 में सफल रहने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए 2013 काफी उम्मीदों से भरा है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

'राउडी राठौर', 'सन ऑफ सरदार' और 'दबंग-2' जैसी फिल्मों के 2012 में सफल रहने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए 2013 काफी उम्मीदों से भरा है.

Advertisement

25 वर्षीय अभिनेत्री ने स्माइल एनजीओ में दबंग-2 की सफलता का जश्न मनाते हुए कहा, '2013 में मेरे पास लुटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई-2 जैसी फिल्में हैं. मैं बुल्लेट राजा, रैम्बो राजकुमार की शूटिंग प्रभुदेवा और शाहिद (कपूर) के साथ करने जा रही हूं. मैं थुप्पक्की के रीमेक में भी काम करुंगी. मेरा हाथ भरा हुआ है.'

लुटेरा में सोनाक्षी रणवीर सिंह के साथ, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई-2 में अक्षय कुमार के साथ और बुलेट राजा में वह सैफ अली खान के साथ काम करेंगी.

उन्होंने कहा, 'अच्छा महसूस होता है. मैंने हमेशा मेहनत की है और जब आपकी मेहनत के कारण लोग आपको पसंद करते हैं तो अच्छा लगता है.'

Advertisement
Advertisement