फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कई मसाला फिल्मों ने भले ही 100 करोड़ का व्यवसाय किया हो लेकिन अब वह लुटेरा जैसी अच्छी भूमिकाएं करके बड़े बजट की मसाला फिल्मों के साथ संतुलन स्थापित करना चाहती हैं.
सोनाक्षी ने सलमान खान अभिनीत दबंग फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और उन्होंने राउडी राठौड़, बुलेट राजा, आर... राजकुमार, दबंग 2 और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी आने वाली फिल्म हॉली डे है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं.
सोनाक्षी ने बताया कि मैं लुटेरा जैसी और फिल्मों में काम करना चाहती हूं. मैं वैसी और फिल्मों में काम करना चाहती हूं लेकिन उस जैसी सटीक पटकथा वाली फिल्म कभी कभार ही मिलती है. फिल्मों का चुनाव मैं सावधानी से करती हूं. फिल्म की कहानी अगर मेरे दिल की गहराई तक न पहुंचे तो मैं उसमें काम नहीं करती.
उन्होंने कहा कि मसाला मनोरंजन वाली फिल्में ऐसी होती हैं कि मैं उन्हें खुद भी देखना और उनका हिस्सा बनना पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि मेरा लक्ष्य इन दोनों तरह की फिल्मों में संतुलन बना कर चलना है. फिल्मों में अपनी घरेलू लड़की की छवि के कारण मशहूर सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी को लेकर उत्साहित हैं. इसमें उन्होंने एक शहरी लड़की का किरदार निभाया है.