scorecardresearch
 

खानदानी शफाखाना: सेक्स क्लिनिक में काम करने वाली का रोल कर रही हैं सोनाक्षी सिन्हा

दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली पोस्टर शेयर की है. इस फिल्म के साथ ही रैपर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

Advertisement

दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आएंगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली पोस्टर शेयर की है. इस फिल्म के साथ ही रैपर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है कि 'मैं जितना बोलूंगी लोगों को उतनी ही शरम आनी है.' फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि फिल्म खानदानी शफाखाना एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं. बेबी बेदी पंजाब के होशियारपुर में स्थ‍ित एक सेक्स क्लीनिक में काम कारती हैं.

वहीं इस फिल्म से रैपर बादशाह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की पोस्टर शेयर की है. है. बादशाह ने लिखा है कि 'मेरी पहली फिल्म विद सम अमेजिंग पीपल'. फिल्म में बादशाह पंजाब के एक रैपर-सिंगर के किरदार में हैं. रैपर बादशाह ने अब तक कई पॉपुलर रैप किए हैं. इनमें सैटरडे-सैटरडे, प्रॉपर पटोला, वखरा स्वैग, बाकी बातें पीने के बाद, मर्सी, हर घूंट में स्वैग सहित कई पॉपुलर रैप शामिल हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Main jitna bolungi logo ko utni hi शर्म aani hai 🤐🙈 #KhandaaniShafakhana trailer out ‪in 2 days‬!

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट जारी की थी. उन्होंने लिखा था 'कब से पूछ रहे हैं पिक्चर का नाम क्या है. पिक्चर का नाम मिल गया. मैं यह अनाउंस करते हुए बहुत रोमांचित हूं कि फिल्म खानदानी शफाखाना 26 जुलाई को रिलीज होगी.'

फिल्म का पहला हिस्सा इस साल फरवरी में पंजाब में शूट किया गया था.

View this post on Instagram

Kab se pooch rahe hai picture ka naam kya hai? PICTURE KA NAAM MIL GAYA!!! I’m thrilled to announce my film KHANDAANI SHAFAKHANA releasing on 26th July! @fukravarun @badboyshah @shilpidasgupta #BhushanKumar #MahaveerJain @mriglamba @gautam.m1 @tseries.official #khandaanishafakhaana

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा दबंग 3 में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें वे सलमान की पत्नी रज्जो पांडे की भूमिका में होंगी. कुछ महीनों पहले फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट की गई थी. इसके अलावा सोनाक्षी फिल्म मिशन मंगल में एक्टर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Advertisement
Advertisement