सोनाक्षी सिन्हा ने उन खबरों को बकवास बताया है, जिनमें कहा गया था कि अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में सलमान उनके साथ झगड़ पड़े थे. इससे पहले एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिसेप्शन के दौरान सोनाक्षी और सलमान के बीच इतनी जोरदार बहस हुई थी कि सोनाक्षी फफक-फफककर रो रही थीं. दरअसल, सोनाक्षी ने कोई ऐसी बात कही थी, जिससे सलमान को गुस्सा आ गया था और वह बरस पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी को रोता देख पास खड़े निर्देश अश्विनी ने उन्हें चुप कराया. सोनाक्षी छोड़ देंगी एक्टिंग!
इस खबर से सोनाक्षी बेहद नाराज हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर उस अखबार और रिपोर्टर का नाम लिखकर ट्वीट किया कि बेस्ट फिक्शन का अवॉर्ड इन दोनों को जाता है और जो रबिश बातें लिखीं गईं हैं आपको पढ़नी पड़ेंगी.
And the award for best fiction goes to vickey lalwani from mumbai mirror. U have to read the rubbish he has written today 😂😂😂
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 27, 2014