scorecardresearch
 

सोनाक्षी ने सलमान के साथ झगड़े की खबर को बकवास बताया

सोनाक्षी सिन्हा ने उन खबरों को बकवास बताया है, जिनमें कहा गया था कि अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में सलमान उनके साथ झगड़ पड़े थे.

Advertisement
X
Sonakshi Sinha and Salman Khan
Sonakshi Sinha and Salman Khan

सोनाक्षी सिन्हा ने उन खबरों को बकवास बताया है, जिनमें कहा गया था कि अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में सलमान उनके साथ झगड़ पड़े थे. इससे पहले एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिसेप्शन के दौरान सोनाक्षी और सलमान के बीच इतनी जोरदार बहस हुई थी कि सोनाक्षी फफक-फफककर रो रही थीं. दरअसल, सोनाक्षी ने कोई ऐसी बात कही थी, जिससे सलमान को गुस्सा आ गया था और वह बरस पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी को रोता देख पास खड़े निर्देश अश्विनी ने उन्हें चुप कराया. सोनाक्षी छोड़ देंगी एक्टिंग!

Advertisement

इस खबर से सोनाक्षी बेहद नाराज हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर उस अखबार और रिपोर्टर का नाम लिखकर ट्वीट किया कि बेस्ट फिक्शन का अवॉर्ड इन दोनों को जाता है और जो रबिश बातें लिखीं गईं हैं आपको पढ़नी पड़ेंगी.


Advertisement
Advertisement