बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर बन रही बॉलीवुड फिल्म 'नूर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
यह फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी. इस फिल्म में वह एक पत्रकार के किरदार में हैं. 'नूर' अपराध थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है और यह पाकिस्तानी उपन्यास कराची, यू आर किलिंग मी... का रूपातंरण है. इसकी लेखिका सबा इम्तियाज हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर के जरिए फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
She’s sunshine mixed with a little hurricane. She’s every girl. She’s #Noor #IAmNoor Now arrives, 21st April, 2017 @TSeries @Abundantia_Ent pic.twitter.com/7RNEPaxGEm
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 22, 2016
फिल्म को पहले सात अप्रैल को रिलीज होना था. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इस फिल्म के निर्देशक सुनहील सिप्पी हैं और यह फिल्म नूर के संघर्ष और एक अच्छे प्रेमी के तलाश के बारे में है.