बड़े पर्दे पर कामयाब पारी खेल रहीं सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही छोटे पर्दे पर भी नजर आएंगी. सोनाक्षी इस साल इंडियन आइडल जूनियर को जज करेंगी. इस शो में उनके साथ विशाल डडलानी और सलीम मर्चेंट भी होंगे.
छोटे पर्दे पर नई पारी से सोनाक्षी बेहद खुश हैं. उन्होंने इस बात का ऐलान ट्विटर के जरिए किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, माधुरी दीक्षित और करण जौहर जैसी फिल्मी हस्तियां छोटे पर्दे पर नजर आ चुकीं हैं.
जब सोनाक्षी से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि 'मैं बच्चों के म्यूजिक रियलिटी शो को जज करने के लिये काफी उत्साहित हूं. मैं दिल से बच्ची हूं और मुझे टैलेंट से भरे हुए शो देखना काफी पसंद है. बस मुझे बेसब्री से टैलेंटेड बच्चों से मिलने का इंतजार है'. हुसैन और आशा नेगी इस शो को होस्ट करेंगे.
Enough guessing!! HAPPY to announce #ShotgunJunior is going to be a part of Indian Idol Junior 😃 https://t.co/Tb1eiwei3Q #SonakshiAndJunior
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 3, 2015