एक्ट्रेस 'सोनाक्षी सिन्हा' अपनी फिल्म 'हॉलिडे' की सफलता से खासी उत्साहित हैं और खबर है कि अब उनके हाथ एक और जैकपॉट लगा है.
सूत्रों के मुताबिक, सोनाक्षी अब मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के एक इंटरनेशनल गाने के वीडियो में नजर आएंगी. एक जाने-माने अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 'हनी सिंह को अपने गाने के लिए एक ग्लैमरस भारतीय चेहरा चाहिए था. चूंकि सोनाक्षी फिल्म 'बॉस' के लिए हनी सिंह के साथ 'पार्टी ऑल नाइट' गाना कर चुकी हैं, तो उन्होंने सोनाक्षी को ही चुना.'
हनी सिंह अभी लॉस एंजेलेस में हैं और गाने की डिटेल्स फाइनल करने में जुटे हैं. सोनाक्षी बाद में वीडियो की शूटिंग के लिए वहां पहुंचेंगी.
सोनाक्षी जल्द ही एआर मुरुगादॉस की एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. अभी वह अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'तेवर' की शूटिंग कर रही हैं.