अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म 'फोर्स 2' में एक नए अवतार में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम है. इस फिल्म में सोनाक्षी एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी. अभिनय देव निर्देशित यह फिल्म 2011 में आई 'फोर्स' का सीक्वल है.
सोनाक्षी ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी. सोनाक्षी ने लिखा, 'मैंने आपको बताया था कि मेरे पास आपके लिए खबर है. अपनी अगली फिल्म 'फोर्स 2' में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हूं.'
Yep yep! Told you i had news for you... Super excited to be playing a R.A.W
agent in my next film - FORCE 2 👊 https://t.co/WgGtVjUYNF
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) July 11, 2015
2011 में रिलीज 'फोर्स' में जॉन के अलावा जेनेलिया डिसूजा और विद्युत जामवाल थे. 'फोर्स 2' का निर्माण विपुल शाह करेंगे. पिछली फिल्म का निर्माण भी विपुल शाह ने ही किया था.