हाल ही में मुंबई में मीट बैन पर ट्वीट सोनाक्षी सिन्हा सोनम कपूर को अपने ट्वीट के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लगातार उनके ट्वीट पर आलोचकों का कढ़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. यहां तक कि कई ट्वीट्स में उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.
मंगलवार को सोनाक्षी ने मीट बैन पर ट्वीट कर इंडिया को 'बैन-इस्तान' कह डाला.
This is a free
country! Welcome to BAN-istan... I meant india.. Stupid autocorrect.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 8, 2015
इस ट्वीट के बात कुछ लोगों ने सोनाक्षी के आई क्यू पर कमेंट किया तो कुछ ने उनके मोटापे को लेकर भद्दे कमेंट कर डाले. एक आलोचक ने सोनाक्षी सिन्हा को यह तक लिख डाला कि, 'चुप कर मोटी'.
u shd hv put it in 1 tweet . "Chup kar moti .. i meant
hottie . Stupid autocorrect" :P https://t.co/FBcpuTcfxf
— You know who
(@uknwwh0) September 8, 2015
@sonakshisinha Chup kar moti :D. 4 din meat nehi khawge to
mar nehi jaoge
— Pankaj sarkar (@pankajsarkar_55) September 9, 2015
Oh Sonakshi ...#ChupKarMoti on #MumbaiMeetBan....
— Spandan Patnaik (@spandanizm)
September 9, 2015
इन ट्वीट्स के साथ साथ सोनाक्षी के आलोचकों द्वारा #Chup kar moti हैशटैग भी चलाया गया है. मीट बैन पर अलोचकों का शिकार होने वालीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अकेले नहीं हैं इस तरह के बल्कि इससे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट को लेकर आलोचना का शिकार हुई हैं.