scorecardresearch
 

मीट बैन के ट्वीट पर भड़का लोगों का गुस्सा, सोनाक्षी को कहा चुप कर मोटी

हाल ही में मुंबई में मीट बैन पर ट्वीट कर सोनाक्षी सिन्हा को अपने ट्वीट के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लगातार उनके ट्वीट पर आलोचकों का कड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. यहां तक कि कई ट्वीट्स में उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा

हाल ही में मुंबई में मीट बैन पर ट्वीट सोनाक्षी सिन्हा सोनम कपूर को अपने ट्वीट के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लगातार उनके ट्वीट पर आलोचकों का कढ़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. यहां तक कि कई ट्वीट्स में उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार को सोनाक्षी ने मीट बैन पर ट्वीट कर इंडिया को 'बैन-इस्तान' कह डाला.

 

इस ट्वीट के बात कुछ लोगों ने सोनाक्षी के आई क्यू पर कमेंट किया तो कुछ ने उनके मोटापे को लेकर भद्दे कमेंट कर डाले. एक आलोचक ने सोनाक्षी सिन्हा को यह त‍क लिख डाला कि, 'चुप कर मोटी'.

 

 

 

इन ट्वीट्स के साथ साथ सोनाक्षी के आलोचकों द्वारा #Chup kar moti हैशटैग भी चलाया गया है. मीट बैन पर अलोचकों का शि‍कार होने वालीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अकेले नहीं हैं इस तरह के बल्कि इससे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट को लेकर आलोचना का शि‍कार हुई हैं.

Advertisement
Advertisement