म्यूजिक की तरफ हमेशा से ही सोनाक्षी का रुझान रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में ड्रम बजाने की क्लास ज्वॉइन की है.
एक सूत्र के अनुसार, सोनाक्षी अपनी दिन भर की थकान उतारने के लिए और अपना स्ट्रेस दूर भगाने के लिए ड्रम को सबसे बढ़िया जरिया मानती हैं. इसीलिए दिन भर की थकान के बाद स्टूडियो से वापस आते ही वह स्टिक्स लेकर ड्रम बजाना शुरु कर देती हैं.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी ड्रम बजाते हुए नजर आ रही हैं.
Practice makes perfect. #drummebaaz pic.twitter.com/ou7ha9jB5k
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 29, 2015
सोनाक्षी खुद भी बताती हैं कि वह स्कूल के दिनों से ड्रम बजाना सीखना चाहती थीं. लेकिन उनकी मां को शायद यह काफी शोर-शराबा लगता था इसलिए उन्होंने सोनाक्षी को गिटार सीखने की सलाह दी. ड्रम के लिए उनकी हॉबी कभी खत्म नहीं हुई. अब जब उन्हें समय मिला है तो उन्होंने अपने लिए एक ड्रम सेट खरीदा है और वह अपने शौक को बरकरार रखना चाहती हैं.
जिस तरह एक्टर्स आजकल एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग जैसे शौक भी पूरे कर रहे हैं, वैसे ही क्या पता आने वाले समय में किसी फिल्म में या स्टेज शो पर सोनाक्षी आपको ड्रमिंग करती नजर आएं.