अभिनेता वरुण शर्मा और रैपर बादशाह संग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म को आखिरकार शीर्षक और रिलीज डेट दोनों ही मिल गई है. शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक 'खानदानी शफाखाना' है और यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.
सोनाक्षी ने फिल्म का टाइटल बताते हुए एक तस्वीर साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "कब से पूछ रहे हैं पिक्चर का नाम क्या है? पिक्चर का नाम मिल गया. मैं फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रही हूं. 26 जुलाई को रिलीज हो रही है."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की पृष्ठभूमि पंजाब के होशियारपुर पर आधारित है. इसमें सोनाक्षी एक खुशमिजाज पंजाबी लड़की के किरदार में रहीं हैं जिसे अपने परिवार से बेहद प्यार है. परिवार के सदस्यों को खुश रखने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक कि अपने सपनों को भी छोड़ सकती हैं.
अपने किरदार के बारे में सोनाक्षी ने पहले कहा था, "इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं जो कि हमारे आसपास की दुनिया से बहुत मिलती-जुलती है. यह फिल्म बेहद मजेदार और इमोशन से भरपूर है."
'खानदानी शफाखाना' के अलावा सोनाक्षी सिन्हा के पास 'दबंग 3' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्में भी हैं.