बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बन गई हैं 'बॉक्सर'. चौंकिए मत, असल जिंदगी की नहीं, फिल्मी पर्दे की बात हो रही है. सोनाक्षी ने फेसबुक पर बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, 'नाम है साइबा. बॉक्सर साइबा.'
इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट किया.
Naam hai Saiba... Boxer Saiba. #Holiday #june6 pic.twitter.com/lct2FzYZ1g
— Sonakshi
Sinha (@sonakshisinha) April 6,
2014
दरअसल सोनाक्षी और अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' 6 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में
अक्षय आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं. वहीं सोनाक्षी बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजी करती नजर आ रही
हैं. उनका लुक काफी हद तक मशहूर मुक्केबाज लैला अली से प्रेरित लग रहा है.