बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता वरुण धवन ने फ्लाइट में डबस्मैश बनाने की कोशिश की. दोनों ने साल 2000 की फिल्म 'हेरा फेरी' में परेश रावल के मनोरंजक डायलॉग में अपनी आवाज डालने की कोशिश की.
सोनाक्षी और वरुण अभी तक किसी भी फिल्म में एकसाथ नजर नहीं आए हैं. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, चूंकि किसी ने अभी तक वरुण और मुझे फिल्म में एकसाथ नहीं लिया है. हमने इसे अपने आप किया.
Since
no one has casted @Varun_dvn and me in a film yet, we did it ourselves. #inflightboredom pic.twitter.com/zzi2bLENVL
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 7, 2015
सोनाक्षी जोधपुर में 'अकीरा' फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में व्यस्त हैं जबकि वरुण ने हाल ही शाहरुख और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' की
शूटिंग पूरी की है.