scorecardresearch
 

सोनाक्षी सिन्हा चर्चित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह संग इवनिंग आउट पर आईं नजर

सोनाक्षी सिन्हा अपने चर्चित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ आई नजर, तस्वीर हुई वायरल.

Advertisement
X

Advertisement

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा भले ही बंटी सजदेह के साथ अपने रिश्ते को ना स्वीकारें, लेकिन हाल ही में बंटी के साथ उनकी आउटिंग की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

हाल ही में सोनाक्षी को बंटी के साथ देखा गया. मौका था बंटी की मम्मी के बर्थ डे सेलिब्रेशन का. बता दें कि बंटी सोहेल खान के साले हैं. सोहेल की पत्नी सीमा भी इस पार्टी में मौजूद थी. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और बंटी की एक साथ क्लि‍क की गई तस्वीर वायरल हो रही है.

(एकदम दांए: बंटी सजदेह)

सूत्रों के मुताबिक, सोनाक्षी ने 2012 में अपने और बंटी के अफेयर की खबरों का खंडन किया था. इसके अलावा साल 2012 से ही बंटी ने सोनाक्षी के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करना शुरू किया था. बंटी को सोनाक्षी के 29वें बर्थ डे सेलिब्रेशन में भी देखा गया था. बंटी इसके पहले मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं. बंटी विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के मैनेजर भी रहे हैं. इससे पहले बंटी की दिया मिर्जा, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी के साथ अफेयर की खबरें भी आईं थी.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी 'अकीरा', 'फोर्स 2' और 'नूर' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement